Haryana Top10 : हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा, रक्षाबंधन पर 2 दिन फ्री कर सकेंगी रोडवेज में सफर, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:04 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा का तोहफा दिया है। इस मौके पर हरियाणा की महिलाएं रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर आला अधिकारियों को सीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बहनें अपने भाइयों को घर जाकर राखी बांध सके इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है। 

MLA गोपाल कांडा के ठिकानों पर ED की छापेमारी, गुरुग्राम में घर व ऑफिस रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

हरियाणा के चर्चित विधायक गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। आज सुबह छह बजे से ईडी की टीम उनके गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस में रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। कड़ी सुरक्षा के बीच किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। 

 

सुरजेवाला ने CET पर सरकार को फिर घेरा, कहा - युवाओं के भविष्य पर बोली लगाना खट्टर सरकार का चरित्र बन गया है

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने इस प्रेस वार्ता में युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य पर बोली लगाना खट्टर सरकार का चरित्र बन गया है।

कभी आंख मार कर और कभी फ्लाइंग किस करके राहुल गांधी के अंदर का इंसान बाहर आ जाता है : अनिल विज

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अक्सर राहुल गांधी पर तंज कसते रहे हैं। राहुल गांधी पर अपने कटाक्ष करने में वे कभी पीछे नहीं रहते हैं। आज एकबार फिर विज ने राहुल पर तंज कसा है। राहुल पर आरोप है कि उन्होंने संसद के भीतर फ्लाइंग किस का इशारा किया है।

नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'स्थिति का सही तरीके से...'

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को संकेत दिया कि नूंह में स्थिति का आकलन करने में प्रशासनिक चूक हुईं, जहां 31 जुलाई को धार्मिक शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।

मौलाना ने किया नाबालिगा से रेप: मदरसे में पढ़ाई करने गई थी पीड़िता,  विरोध करने पर पीटा

जिले में 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ UP के एक मौलाना ने रेप किया। पीड़िता मदरसे में पढ़ने के लिए गई थी। करनाल पुलिस ने नाबालिगा का मेडिकल करवाया और जीरो FIR कर दी है। 

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023: गगनदीप ने कनाडा में बढ़ाया भारत का मान, जीते तीन स्वर्ण पदक

हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर क्षेत्र के सिकंदरा गांव के सीआरपीएफ जवान गगनदीप सिंह मल्ली ने कनाडा में देश का मान बढ़ाया है। गगनदीप ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 की शूटिंग स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीतेे हैं।

फर्जीवाड़ा : कैथल में निजी स्कूलों की मान्यता में अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करने का चल रहा खेल

कैथल जिला इन दिनों फर्जी दस्तावेजों पर मान्यता लेने वाले प्राइवेट स्कूलों का गढ़ बनता जा रहा है और शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं कि कुंभकरण की नींद से जागने को तैयार नहीं हैं। 

हरियाणा सरकार ने सिंचाई विभाग के 4 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई, बाढ़ के समय ITO बैराज के नहीं खोले थे 4 गेट

हरियाणा में यमुना नदी की वजह से आई बाढ़ के समय ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले में सरकार ने सिंचाई विभाग के 4 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन अधिकारियों के खिलाफ एक जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है।

हैवानियत की सारी हदें पार : युवक ने पहले नाबालिग को बनाया हवस का शिकार फिर कराया गर्भपात, मामला दर्ज

जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हैवान ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इतना ही नहीं, हैवानियत के बाद जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करा डाला। 

‘मुख्यमंत्री करें किसान संवाद नहीं तो 12 अगस्त को आवारा पशुओं के साथ किसान करेंगे सीएम का विरोध’

यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी गेट के बाहर आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले कई संगठन इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static