बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवार तोड़ने का कार्य हुआ पूरा, 2 दिन के अंदर खुल जाएगा बंद रोड(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 04:39 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जो कंक्रीट सरिए से बाहरी दीवार बनाई थी, उसे तोड़ने का कार्य कुंडली -सिंघु बॉर्डर पर पूरा कर दिया गया है। अब दिल्ली पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर दी गई है। किसान आंदोलन के दौरान हाईवे पर बहुत ज्यादा गड्ढे हैं और साफ-सफाई भी पूरी तरह नहीं हुई है। साफ सफाई करने के लिए और गड्ढों को भरने के लिए यह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वह कुंडली सिंघु बॉर्डर से अभी ना गुजरे और यहां रुककर जाम की स्थिति भी पैदा ना करें।

हाईवे यातायात प्रभारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा बाहरी दीवार को तोड़ने का कार्य पूरा कर दिया गया है, लेकिन अभी 2 दिन का समय लगेगा हाईवे की साफ-सफाई और गड्ढे को भरने का कार्य किया जा रहा है। 2 दिन के अंदर पूरी तरह कुंडली- सिंघु बॉर्डर को साफ कर दिया जाएगा। इसी दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह बॉर्डर पर एकत्रित होकर जाम की स्थिति ना बनाएं और सभी से वहां से वापस जाने की अपील की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static