नूंह में भीषण सड़क हादसा, 2 लोग जिंदा जले, चश्मदीद बोले- बस कंकाल बचा था

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:49 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में डंपर के चालक-परिचालक की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान 57 रंजीत और 18 वर्षीय जुबैर के रूप में हुई है। दोनों ही राजस्थान के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार यह डंपर गुरुग्राम की तरफ से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रहा था। जब वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव गुर्जर नगला के समीप पहुंचा तो डंपर एक्सप्रेसवे पर बनी पुलिया से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि डंपर पुलिया को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। जिसमें आग लग गई। डंपर में आग लगी देख खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आ गए और ड्राइवर- कंडक्टर को बचाने का प्रयास करने लगे।

पूरे डंपर में फैली आग

PunjabKesari

देखते ही देखते डंपर में आग ने पूरे डंपर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कंडक्टर की जलकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जलते हुए डंपर से ड्राइवर को निकाल लिया था, जब उसे अस्पताल ले जाने लगे तो ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। 

लोगों ने कहा- कंडक्टर का बस कंकाल बचा था

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी का कंडक्टर अंदर ही बुरी तरह जल गया था। जिसका केवल कंकाल ही बचा हुआ था। वहीं ड्राइवर भी बुरी तरह से जल गया था। जब उसे अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तो उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static