नाहरपुर कासन के गंदे पानी से होगी मानेसर की ग्रीन बेल्ट की सिंचाई, तैयारी पूरी
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 04:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर और नाहरपुर कासन गांव के लोगों को गंदे पानी से निजात दिलाने की दोहरी योजना तैयारी हो गई है। लोगों को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए दो सप्ताह में सीवर की लाइन आईएमटी सेक्टर-6 में जीएमडीए के नवनिर्मित 25 एमएलडी के एसटीपी तक डाली जाएगी। इस पानी को शोधित करके क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट की सिंचाई के काम में लिया जाएगा। इससे न केवल लोगों को गंदे पानी से छुटकारा मिल जाएगा बल्कि ग्रीन बेल्ट की सिंचाई के लिए जरूरी पानी भी मिलेगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा ने एसटीपी में पानी पहुंचाने के लिए 1200 एमएम पाइप लाइन डालने का काम अगले 2 सप्ताह में पूरा करने के जीएमडीए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। दरअसल, नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा शुक्रवार को काम का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे। आईएमटी सेक्टर-6 में एसटीपी के समीप मौका निरीक्षण करते समय आयुक्त आयुष सिन्हा ने जीएमडीए और निगम के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगले 2 सप्ताह में पाइप लाइन डालने का काम पूरा होना चाहिए। आयुक्त ने जीएमडीए की ओर से बनाए एसटीपी प्लांट का दौरा भी किया।
आयुक्त ने कहा कि एसटीपी के ट्रीटेड पानी को प्रयोग में लाने के लिए एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए और नगर निगम के साथ एक संयुक्त बैठक करके समाधान निकाला जाएगा। इस पानी को ग्रीन बेल्ट, निर्माणाधीन साइट, पार्कों में ग्रीनरी के लिए प्रयोग किया जा सकता है। निगम के एक्सईएन मंदीप सिंह ने बताया कि करीब 1200 मीटर लंबी, 1200 एमएम पाइप लाइन गांव मानेसर और नाहरपुर कासन के लिए डाली जा रही है। इसके जरिए सीवर, नालियों का पानी सेक्टर-6 स्थित एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा। काम पूरा होने पर इन गांवों में जलभराव का स्थाई समाधान हो जाएगा। इस दौरान उनके साथ जीएमडीए के एसई प्रवीन कुमार, एक्सईएन पारीक गर्ग, नगर निगम के एसडीओ विकास शर्मा, अनिल मलिक सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।