हरियाणा: CM का फर्जी ओएसडी बनकर बिजली खंभों का काम रुकवाया, ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:50 AM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में खुद को पेश कर सेक्टर 56 में बिजली खंभों का काम रुकवाने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) सतीश चंद की शिकायत पर सेक्टर 56 थाने में मामला दर्ज किया गया।

शिकायत के अनुसार, मंगलवार सुबह 10:28 बजे सतीश को एक अज्ञात नंबर से ‘व्हाट्सऐप कॉल’ आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी वीरेंद्र बताते हुए कहा कि बिजली के खंभे अरावली क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए जा रहे हैं और इन्हें तुरंत हटाया जाए।

एसडीओ ने कहा कि मैंने अपने अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने मामले की पुष्टि करनी शुरू कर दी। इस बीच, मुख्यमंत्री के ओएसडी के निजी सहायक ने हमसे संपर्क किया और बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर उनके कार्यालय को भी गुमराह कर रहा है। हमने पुलिस से संपर्क किया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है तथा आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static