हरियाणा के शुरु हुआ CNG पाइपलाइन बिछाने का काम,  इन जिलों में शुरु होंगी सेवाएं...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:50 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: सिरसा से वाया फतेहाबाद, हिसार तक सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का काम अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है। इसके तहत सिरसा के गांव कसुंबी से फतेहाबाद की ओर 80 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

सिरसा से धांगड़ तक तो हिसार से धांगड़ तक यह पाइप लाइन आएगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद फतेहाबाद शहर में पहली बार एक साथ पेट्रोल पंपों पर सीएनजी उपलब्ध होगी। अभी तक जिले में पाइपलाइन आधारित सीएनजी नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गुजरात की यश कंपनी को चार इंच व्यास वाली पाइपलाइन बिछाने का कार्य सौंपा गया है। यह काम पूरा करने के लिए डेढ़ वर्ष का समय दिया गया है।

पाइपलाइन बिछने के बाद एलपीजी की मौजूदा गैस सप्लाई खत्म हो जाएगी और सभी उपभोक्ताओं को नई पाइपलाइन कनेक्शन लेना होगा। पाइपलाइन का मुख्य लाभ शहर के पेट्रोल पंपों को मिलेगा, जहां वर्तमान में सीएनजी उपलब्ध नहीं है। जिले में केवल भट्टू कलां और बड़ोपल में दो पंप हैं, जहां सीएनजी टैंकर के माध्यम से पहुंचाई जाती हैं। पाइपलाइन आने के बाद फतेहाबाद शहर के तीन पेट्रोल पंपों को सीएनजी सप्लाई मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static