वीनस फैक्ट्री में फिर कटीं मजदूर की अंगुलियां, 23 मजदूरों के हो चुके हैं अंग-भंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 05:30 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित वीनस इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में एक बार फिर मजदूर की मशीन पर काम करते समय उंगलियां कट गईं, वहीं मजदूरों ने फैक्ट्री में टूल डाउन कर दिया है।
बता दें सेक्टर 25 के प्लाट नंबर 91 में वीनस इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन स्थित है। पीड़ित सागर की 10 जुलाई को ही फैक्ट्री में ज्वाइनिंग हुई थी। वह फैक्ट्री की पॉवर प्रेस पर बुधवार को  काम कर रहा था,  इसी बीच उसके हाथ की उंगलियां कट गईं। इससे मजदूरों में रोष फैल गया और उन्होंने काम बंद कर दिया। मौके पर हंगामे के डर से कंपनी ने पुलिस बुला ली।

कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना महामारी से पूर्व हम लगभग 62 कर्मचारी कंपनी में कार्यरत थे, पर जब महामारी ने जिले में अपने पैर पसारे तो कंपनी ने कर्मचारियों को कम कर दिया और गिने चुने कर्मचारियों को ही आने को कहा। कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी ने यह आश्वासन दिया था की सभी कर्मचारियों तनख्वाह मिलेगी चाहे वे आ रहे है या नहीं  लेकिन अब वक़्त आने पर कंपनी ने कर्मचारियों से मुँह मोड़ लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static