बिजली ठीक करने आए कर्मचारी को लगा तेज़ झटका, खम्बे से नीचे गिरने पर मौक पर ही हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 12:19 PM (IST)

करनाल, : प्रेम नगर में ट्रांसफार्मर पर बिजली ठीक कर रहे कर्मचारी को करंट लग गया। कर्मचारी ट्रांसफार्मर से नीचे गिरा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाऊस में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मृतक की पहचान अर्जुन गेट निवासी 32 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। वह रामनगर इलाके के पावर हाऊस में कॉन्ट्रैक्ट बेस कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। वह 4 साल से बिजली निगम में कार्य कर रहा था। मृतक के चचेरे भाई राहुल और नीरज ने बताया कि बीती देर रात अमित बिजली संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्रेम नगर में गया था और खंभे पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा था। 

जैसे ही वह लाइट ठीक करने लगा तो पीछे से लाइन चालू कर दी गई। एक जोरदार झटका अमित को लगा और वह खंभे से सड़क पर आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिविल लाइन थाना के एस.एच.ओ. विष्णु मित्र ने बताया कि बिजली कर्मी की मौत पर परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static