अमेरिका में सड़क हादसे में करनाल के युवक की मौत, 45 लाख रुपये खर्च कर डंकी से भेजा था US
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:52 PM (IST)

डेस्कः करनाल के 24 वर्षीय युवक की अमेरिका में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही भारत में उसके परिवार को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई गहरे सदमे में हैं, और घर का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है। मरने वाले युवक की पहचान वजीरचंद कॉलोनी निवासी आशीष मान के तौर पर हुई है। आशीष पिछले एक साल से अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। उसका सपना था कि वह विदेश में मेहनत कर परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सके। लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।
हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा अमेरिका की दोपहर करीब ढाई बजे हुआ, और स्थान का नाम "ग्रीन वैली" बताया जा रहा है। हालांकि, हादसे की वास्तविक वजह को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
हादसे की खबर ने उड़ाए होश
आशीष के बड़े भाई अंकुर ने बताया कि हादसे वाले दिन आशीष का फोन बार-बार बंद आ रहा था। रोजाना बात करने वाले आशीष से उस दिन संपर्क न हो पाने से परिवार चिंतित था। रात को अमेरिका से आई एक कॉल ने सबको स्तब्ध कर दिया कि आशीष अब इस दुनिया में नहीं रहा। आशीष कैलिफोर्निया के फ्रेंजो (Fresno) में रहता था, लेकिन हादसा फ्रेंजो से करीब 2100 मील दूर हुआ। यह दूरी बताती है कि वह लंबी दूरी की ट्रकिंग पर था।
कर्ज लेकर भेजा था विदेश
अंकुर ने बताया कि आशीष 2023 में 'डंकी' रास्ते से अमेरिका गया था। उसे अमेरिका भेजने के लिए परिवार ने लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें से अधिकतर रकम कर्ज के रूप में जुटाई गई थी। कुछ लोन से और कुछ रिश्तेदारों से उधार लेकर। परिवार को उम्मीद थी कि आशीष वहां मेहनत कर धीरे-धीरे सारा कर्ज चुका देगा और घर की हालत सुधार देगा। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
आज आशीष के चले जाने से पूरा परिवार टूट चुका है। छोटे बेटे के सपनों के लिए जो त्याग माता-पिता ने किए थे, वे सब अधूरे रह गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)