कोरोना वायरस को लेकर विश्व चैंपियन शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर ने अपील, जानिए क्या कहा?

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 06:58 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ फिल्म अभिनेता और खिलाड़ी भी लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दे रहे हैं। झज्जर जिले के गोरिया गांव की बेटी और शूटिंग की विश्व चैंपियन मनु भाकर ने भी लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी है। दिल्ली में ओलपिंक क्वालीफायर मुकाबलों में जुटी मनु ने वीडियो संदेश जारी किया है।

मनु ने कहा कि लोगों की भीड़ भाड़ से दूर रहना चाहिए, बार बार हाथ धोते रहना चाहिए। घर से बाहर हों तो मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए। उन्होंने लोगों से डब्लूएचओ की गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील भी की है। मनु ने खुद साबुन से हाथ धोने की वीडियो जारी कर लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया है। 

वहीं झज्जर जिले के तमाम सार्वजनिक स्थलों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी सेनेटाइजर का इस्तेमाल होने लगा है। सरकारी दफ्तरों में आने वालों के हाथ सेनेटाइजर से साफ करवाए जा रहे हैं। बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के हाथ भी सेनेटाईजर से साफ करवाए जा रहे हैं। हॉस्पिटल को ब्लीचिंग पाउडर से बार बार साफ करवाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static