वर्ल्ड कालेज का मामला: छात्र बोले- अंतिम सांस तक जारी रहेगा धरना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:25 AM (IST)

झज्जर(पंकेस): अपनी मांगों को लेकर श्रीराम शर्मा पार्क में शनिवार को वल्र्ड मैडीकल कालेज के तीसरे साल के छात्रों का 43वें दिन भी धरना जारी रहा।  इसके अलावा 9 दिन से वे सामूहिक आमरण अनशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रशासन में सरकार ने अपनी अमानवीय हरकतों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उच्च पद पर मौजूद अफसरों के धमकी भरे फरमान आते हैं।

सिविल अस्पताल झज्जर परिसर में सी.एम.ओ. और कालेज चेयरमैन की मिलीभगत ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर तड़पाया है। इस इलाज से बेहतर है कि वे मृत्यु को स्वीकार करें। छात्रों ने कहा कि अधिकारी चाहे कोई भी यातनाएं दें लेकिन हम अंतिम सांस तक अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। यदि उनकी मांगेंं नही मानी गई तो यह धरना उनकी अंतिम सांस तक चलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static