वाह! अब पुलिस ही हो गई लूटपाट की शिकार, कार सवारों ने 4700 रुपये छीने....लिफ्ट लेना पड़ा भारी

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:58 AM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) अनूप सिंह से लिफ्ट लेने के बहाने लूटपाट की। यह घटना 7 अगस्त 2025 की सुबह करीब 4 बजे हुई, जब अनूप सिंह हाई कोर्ट में NDPS एक्ट के एक मामले में जवाब दाखिल करने के लिए जा रहे थे।

अनूप सिंह, जो मूल रूप से जींद के ढिगाना गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में जुलाना बिजली घर के पास रहते हैं, रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे वह जुलाना बाईपास पर ठेके के सामने खड़े थे, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर HR31V-5100) उनके पास रुकी। गाड़ी में सवार चार युवकों ने उन्हें जींद तक लिफ्ट देने की पेशकश की। अनूप गाड़ी में बैठ गए। ड्राइवर ने अपना नाम हैप्पी (शामलो खुर्द), अन्य ने अंकित (शामलो कलां), राहुल (शामलो खुर्द) और सूरज बताया। जब गाड़ी जींद के नए बाईपास पर हवेली के पास पहुंची, तो चारों युवकों ने गाड़ी रोक दी और अनूप सिंह से नकदी व सामान निकालने की मांग की।

 अनूप ने विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जेब से जबरदस्ती 4700 रुपये निकाल लिए। इसके बाद, उन्होंने अनूप को जींद के नए बस स्टैंड के पास उतार दिया और धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।अनूप ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। हाई कोर्ट में अपनी पेशी पूरी करने के बाद, उन्होंने जींद के सदर थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने चारों आरोपियों—हैप्पी, अंकित, राहुल और सूरज—के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static