भारत केसरी दंगल में पहलवान वीरेंद्र सम्मानित, जल्द होगी बॉक्सिंग लीग : डॉ. जगदीप

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 01:27 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): प्रदेश में खेल नगरी भिवानी की धरती पर तृतीय एक करोड़ी ईनामी भारत केसरी दंगल 2018 का आगाज हो चुका है। जिसका शुभारंभ खेल मंत्री अनिल विज के साथ हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने किया। ये कार्यक्रम शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। गीता फौगाट, बजरंग पूनिया, विनेश, मनीषा, निर्मल विश्रोई जैसे कई दिग्गज पहलवानों का के साथ शुरू हुए इस कुश्ती दंगल का रोमांच खेल प्रेमियों में चरम पर दिखाई दिया। करीब तीन एकड़ क्षेत्र में सजाया गया पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, रेलवे, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की आठ टीमें इस कुश्ती दंगल में भाग ले रही हैं।
PunjabKesari
इस दौरान पैरा ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले डिफ़ एन्ड डैम खिलाडी वीरेंद्र उर्फ़ गूंगा भी मंच पर पहुंचे, जिनको खेल निदेशक डा जगदीप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान दिया। वीरेंद्र जिले  झज्जर के गांव सासरोली का रहने वाला है। वे इस समय देश को और मैडल दिलाने के लिए अपनी आगे की तैयारी कर रहे है। डा जगदीप ने वीरेंद्र को सम्मानित करते हुए कहा कि वे कई मेडल जीच चुके हैं। यदि वीरेंद्र का समान्य खिलाडियों के साथ भी मुकाबला करे तो यह सुशील पहलवान के बराबर का खिलाड़ी है। इस दौरान डा जगदीप ने कहा कि प्रदेश में यह तीसरा दंगल है, जिसमें काफी लोग पहुंचे हैं। इसके बाद बॉक्सिंग लीग हम जल्द अगस्त या सितंबर माह में करवाने जा रहे हैं। दिव्यांग खिलाडियों को भी मंत्रालय पूरा सम्मान दे रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static