सोनीपत में खाप पंचायत: बजरंग-साक्षी भी मौजूद, किसान नेता बोले- पहलवानों का सरकार के साथ हो चुका समझौता (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 12:44 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): रेसलर्स और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण विवाद में आज सोनीपत में पहलवानों की पंचायत हो रही है, जिसमें बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक पहुंच चुके हैं। इस पंचायत में खाप प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बजरंग-साक्षी यहां खाप पंचायत को गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मीटिंग में बातचीत के बारे में बताएंगे। ये भी जानकारी देंगे कि इसमें क्या फैसले लिए गए।




सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में पंचायत हो रही है। यहां पहुंचे बजरंग पूनिया ने कहा-''जो अमित शाह और अनुराग ठाकुर से हमारी बातचीत हुई है, वह बातें पंचायत में रखने आए हैं, क्योंकि हमने पंचायत को ही सब कुछ हैंडओवर किया हुआ है। जो फैसला बड़े बुजुर्ग लेंगे, वह पहलवानों को मान्य होगा''  महापंचायत में बोले किसान नेता सुरेश कोथ ने बताया कि पहलवानों का सरकार के साथ समझौता हो चुका है।  

 
बता दें कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार को जंतर-मंतर पर धरने में शामिल एक महिला पहलवान को दिल्ली में WFI ऑफिस लेकर पहुंची। रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक यहां रही। जहां महिला पहलवान से सीन री-क्रिएट कराया गया था। सके बाद मीडिया पर चली तमाम खबरों पर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा- महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिए क्राइम सीन पर गई थीं, लेकिन मीडिया में बताया गया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताकत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static