एक्सईएन ने ठेकेदार से ली एक लाख रुपये की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 03:36 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : भ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा सरकार का अभियान जारी है। इसी कड़ी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कंस्ट्रक्शन शाखा के एक्सईएन पंकज शर्मा को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। जिसके बाद विश्विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
दरअसल पंकज शर्मा को एक ठेकेदार की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल के इंचार्ज सचिन कुमार व कुरुक्षेत्र टीम ने काबू किया है। जांच अधिकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पेंडिंग बिलों की अदायगी की एवज में एक्सईएन ने एक लाख रुपये रिश्वत ली थी। जबकि उससे पहले वह साढे तीन लाख रिश्वत ले चुके थे। आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे कोर्ट में पेश किया और जांच जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)