YamunaNagar: जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात को कूड़े में फेंका, बच्ची की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 04:18 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में नवमी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रेलवे फ्लाईओवर के पास कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म करीब 14 घंटे पहले हुआ था और जन्म लेते ही उसे बेरहमी से कूड़े में फेंक दिया गया।
स्थानीय लोगों ने जब नवजात को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना ने नवमी जैसे पावन दिन पर समाज को झकझोर दिया है। जब लोग कन्याओं का पूजन कर रहे थे, उसी दिन किसी मां ने अपनी बेटी को जन्म देते ही मौत के हवाले कर दिया। अब पुलिस उस महिला की तलाश में जुटी है जिसने यह घिनौना कदम उठाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)