Yamunanagar Crime: नवजात को नोच-नोच कर खा रहे थे कुत्ते, हालत देख लोगों की निकली चीख!

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 04:17 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : एक तरफ जिन लोगों को औलाद का सुख नहीं मिलता वह औलाद के लिए डर-डर की ठोकरे कहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी है जो अबॉर्शन कर कर पेट में पल रहे भ्रूण को गंदी नाली में या फिर खुले में कुत्तों का निवाला बनने के लिए फेंक देते हैं। ऐसा ही एक मंजर यमुनानगर के पुराना हमीदा में देखने को मिला, यहां 6 माह का एक भ्रूण को 3 कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे। लोगों ने जब देखा तो उन्होंने कुत्तों को वहां से भगा दिया और देखा की लड़के का भ्रूण था और आधे से ज्यादा कुत्ते उसे खा चुके थे, तभी स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने भ्रूण को कब्जे में लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिए ताकि यह पता लग जाए कि यह भ्रूण कुत्ते कहां से उठाकर लाए थे और यह किसकी हरकत है। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह राणा ने कहा कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि भ्रूण को कुत्ते नोंच-नोंच कर खाने की सूचना मिली थी। इस मामले की जांच की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static