Yamunangar: उफनती सोम नदी से चिंतपुर गांव के लोगों की उड़ी नींद, घरों में घुसा पानी, सताने लगा डर

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 04:25 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से मैदानी इलाके काफी प्रभावित दिख रहे हैं। सोम नदी के उफान पर आने से यमुनानगर जिले के चिंतपुर गांव में पानी घुस गया है। सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। गलियों का पानी घरों के अंदर घुस गया है। घरों के बाहर खड़ी जेसीबी, मंदिर के अंदर रखा बेंच और गली में रखी पानी की टंकी पूरी तरह से डूब गई। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि गांव में हालात ऐसे भयावह हो गए हैं कि पानी को रोकने के लिए लोगों ने घरों के दरवाजों पर सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक लगा दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात से हो रही बारिश की वजह से हमारे गांव में पानी घुस गया है। उन्होंने बताया कि हम घर से पानी निकालें या फिर खाना बनाएं। पानी के इस विकराल रूप को देखकर ग्रामीणों ने प्रशासन को कोसा। उन्होंने कहा कि हर बार हम इस इलाके के हालात ऐसे होते हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ काम के नाम पर खानापूर्ति करता है। उनकी लापरवाही का खामियाजा हमें बहुत इतना पड़ता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static