मंत्री धनखड़ ने मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रदेश को जलाया: यशपाल मलिक (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 11:01 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने सुबह के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पर बड़ा आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि आरक्षण के दौरान 2016 में कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रदेश को जलाया। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने अपने  मौसा के साथ मिलकर 14 फरवरी को सांपला में धरना कराया, जिसके बाद धरना हिंसा में बदल गया।

PunjabKesari

मलिक शनिवार को बेरी में आयोजित भाईचारा रैली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर जमकर आरोप लगाए। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा निशाने पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ रहे। मलिक ने कहा कि धनखड़ साहब मेरे पर जाट नेताओं की सुपारी देने का आरोप लगाते हैं।

मलिक ने एक बार फिर से बीजेपी के जाट नेता कैप्टिन अभिमन्यु, सुभाष बराला पर हरियाणा को जलाने साजिश रचने के आरोप लगाए। मलिक ने कहा कि सरकार एक बार से भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब की बार सरकार को उसके मंसूबो में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसी को लेकर हम 36 बिरादरी की भाईचारा रैली कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static