हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:39 AM (IST)

हिसार: हरियाणा के सभी 22 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे में गरज-चमक के साथ मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। 1 जून से अब तक सूबे में 405 एमएम बारिश हो चुकी है, हालांकि सूबे में अगस्त और सितंबर में काफी कम बारिश हुई है, जिस कारण दोनों महीने सूखे की श्रेणी में दर्ज किए गए हैं।

हरियाणा में अब मानसून विदाई की ओर है, ऐसे में बारिश की संभावनाएं अब सिर्फ 25 सितंबर तक ही हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 से पहले ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की इस घोषणा को लेकर धान के काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। इसका कारण है कि इस समय किसान अपनी धान की तैयार फसल को काटने में लगे हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static