अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कम्प
punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:38 AM (IST)

बिलासपुर : कस्बे में डेहा बस्ती के नजदीक किए गए अवैध निर्माण को जिला नगर योजनाकार की टीम ने गुरुवार को जे.सी.बी. से तुड़वा दिया। डी.टी.पी. की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया, परंतु पुलिस ने किसी को आसपास फटकने तक नहीं दिया। इनमें से काफी निर्माण पंचायती तालाब पर किया गया था। इस कार्रवाई से कस्बा के प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कम्प मचा रहा।
डी.टी.पी. अमित मधोलिया ने बताया कि बिलासपुर में कपालमोचन मार्ग पर डेहा बस्ती के नजदीक कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर दुकानें बना ली थीं। इसके अलावा कुछ नींव भी भरी हुई थीं। इस बारे में काफी समय पहले अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिए गए थे, परंतु वे निर्माण से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। वीरवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक एकड़ में 8 निर्माणों को तोड़ा गया व 7 दुकानें तोड़ी गईं। इस दौरान नायब तहसीलदार अरविंद चौधरी को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बनाया गया था, जबकि थाना साढौरा एस.एच.ओ. जोङ्क्षगद्र सिंह ने पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निर्माण करने से पहले डी.टी.पी. कार्यालय से एन.ओ.सी. लें। इस मौके पर ए.टी.पी. दिनेश सिंह व जे.ई. रविंद्र मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)