योगेश्वर दत्त ने बबीता-विनेश के आरोपों को नकारा, कहा- बबीता ऐसा क्यों कह रहीं वही जाने
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 04:53 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए देश के नामी पहलवान एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की सदस्या बबीता फोगाट ने जांच रिपोर्ट हाथ से छीनने और बदतमीजी करने का आरोप कमेटी के दूसरे सदस्य पर लगाया था। वहीं इस मामले पर जांच कमेटी के सदस्य ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने इस पर कहा है कि मेरे सामने ऐसा कुछ नहीं हुआ था। किसी भी कमेटी के सदस्य पर कोई दबाव नहीं दिया गया। अब बबीता क्यों कह रही है यह तो वही बता सकती हैं। वहीं विनेश फोगाट द्वारा कमेटी के सामने पेश हुए पहलवानों द्वारा उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोपों को भी योगेश्वर दत्त ने साफ मना कर दिया। योगेश्वर दत्त इस समय रोहतक स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं।
योगेश्वर दत्त ने रिपोर्ट छीनने की बात नकारी
देश के बड़े-बड़े पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ एक बार फिर से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। हालांकि इस मामले में बनाई गई कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट सौंप चुकी है। लेकिन अब कमेटी के सदस्यों की तरफ से भी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। कमेटी की सदस्य अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने जहां यह आरोप लगाया था कि जांच रिपोर्ट पढ़ते वक्त उनके हाथ से छीन ली गई और उनके साथ बदतमीजी भी की गई। इन आरोपों को लेकर जब कमेटी के दूसरे सदस्य ओलंपियन योगेश्वर दत्त से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके सामने ऐसा कुछ नहीं हुआ और कमेटी के किसी भी सदस्य पर कोई दबाव नहीं था। वह इस तरह का बयान क्यों दे रही है वह खुद ही बता सकती है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई
वहीं विनेश फोगाट द्वारा कमेटी के सामने सभी महिला कुश्ती खिलाड़ियों के साथ WFI के अध्यक्ष द्वारा उत्पीड़ीन किए जाने के आरोपों पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि उस समय कमेटी के सामने ऐसी कोई बात नहीं आई थी। जो भी खिलाड़ी आए उन सब के बयान लिए गए। वो भी वीडियोग्राफी कर रिकार्ड किए गए थे। रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, हमने अपनी रिपोर्ट तैयार कर दी है। अभी सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान भी लिया और अगले शुक्रवार को सुनवाई भी होगी, जो कोई भी दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)