नामांकन भरने से पहले रैली में बोले योगेश्वर दत्त- बरोदा चुनाव जनता का चुनाव है

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 03:21 PM (IST)

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। भाजपा द्वारा कल देर रात योगेश्वर दत्त को बरोदा की टिकट देने की घोषण कर दी गई थी, वहीं कांग्रेस द्वारा इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा गया है। आज नामांकन भरने से पहले पहलवान योगेश्वर दत्त भाजपा द्वारा निकाली गई रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता का चुनाव है। इस चुनाव में  कोई मुख्यमंत्री नहीं चुना जाना। ये बस बरोदावासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अभी प्रदेश में 4 साल रहने वाली है, इसलिए लोग समझदारी से वोट दें।  इस मौके योगेश्वर ने कहा कि बरोदा की जनता के लिए भाजपा ने काफी कुछ किया है और मुख्यमंत्री  द्वारा किए गए 3 वादों को यहां चुनाव जीतने पर पूरा किया जाएगा।

योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहले जो मुख्यमंत्री थे अगर उन्होंने बरोदा में विकास करवाना होता तो कब का हो जाता। पिछले 6 साल में यहां किसी भी विधायक ने जनता के लिए कुछ नहीं किया न ही कोई मुख्यमंत्री के पास यहां के विकास की बात करने गया है। योगेश्वर दत्त ने कहा कि मेरा कोई जाति नहीं है मेरी जाति बस इंसानियत है इसिए जात- पात देखते हुए कभी भी वोट न दें। जनता की 1-1 वोट से कोई एम.पी तो कई विधायक बनता है इसलिए अपना वोट सोच समझकर दें। उन्होंने कहा कि हर देश कि तरक्की के पीछे वहां की खेल नीति और शिक्षा नीति होती है। इसलिए हम चाहते है हमारे हरियाणा भी इसमें आगे जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static