मंडियों में चलाई जा रही Canteen का Daily Menu इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता, जानिए कैसे

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:16 PM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की अनाज मंडियों में चलाई जा रही अटल श्रमिक-कैंटीन की लोकेशन ही नहीं इनमें बनने वाले डेली मेन्यू की जानकारी अब किसान-श्रमिक व दिहाड़ी मजदूर मोबाइल एप पर जान सकेंगे। श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव रंजन ने बृहस्पतिवार को पंचकूला स्थित श्रम भवन में ‘आहार मित्र’ मोबाइल एप लांच की। यह एप प्रदेश की सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीन के साथ लिंक की गई है।

यह एप उपयोगकर्ताओं को निकटतम अटल श्रमिक-किसान कैंटीन की लोकेशन, सेवा की उपलब्धता, योजनाओं की जानकारी और फीडबैक देने जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे श्रमिकों-किसानों और मजदूरों को पौष्टिक आहार मिलना और आसान हो जाएगा। एप श्रमिकों को प्रदेश के सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीनों से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे श्रमिकों के लिए भोजन वितरण को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।

इस व्यवस्था को कारगर तरीके से लागू करने के लिए सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीनों में एआई सक्षम फेस बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं ताकि लाभार्थियों की सटीक गिनती की जा सके। राजीव रंजन ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा इन कैंटीनों में यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली से उपभोक्ताओं को तेज़, कैशलेस, त्वरित और पारदर्शी लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


अटल श्रमिक-किसान कैंटीनों में आने वाले लोगों की गिनती और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। हरियाणा श्रम विभाग इस योजना के कार्यान्वयन, अनुदान और निगरानी के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। यहां बता दें कि प्रदेशभर में 196 अटल श्रमिक-किसान कैंटीन चलाई जा रही हैं। अगले दो वर्षों में इनकी संख्या बढ़ाकर 600 करने की घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर चुके हैं।


कैंटीनों के जरिये सरकार ने श्रमिकों, किसानों और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले वर्गों के लिए महज 10 रुपये की रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ‘आहार मित्र’ एप एन्ड्राइड फोन पर उपलब्ध है और इसका आईएसओ संस्करण शीघ्र ही लांच होगा। एप में लोकेशन मैपिंग, भोजन डैशबोर्ड और शिकायत निवारण प्रणाली जैसी विशेषताएं भी शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इन कैंटीनों में केवल 10 रुपये में स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है। यह पहल एचएसआईआईडीसी, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और पंचायतों के सहयोग से संचालित की जा रही हैं। इसका एकीकृत प्रबंधन श्रम विभाग, हरियाणा द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अगस्त-2025 तक कैंटीनों की संख्या 200 तक और अगले दो वर्षों में 600 तक पहुंचाने की घोषणा की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static