''समय और जगह आप चुनें'', किसान नेता ने अमित शाह को दिया खुली बहस का न्योता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 05:15 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किसानों के मुद्दों पर खुली बहस का न्योता दिया है। उन्होनें कहा, अमित शाह जी दिन भी आपका और समय भी आपका होगा, किसान मीडिया के सामने टेबल पर बहस करने को तैयार हैं।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने मंच से कहा गृह मंत्री अमित शाह जी जगजीत सिंह डल्लेवाल 21 दिन से अनशन पर बैठे हैं। देश का पेट भरने वाले किसान खुद भूखे बैठने को मजबूर हैं। गृहमंत्री ये बयानबाजी बन्द करके देश को बहकाने की बजाए, वादा मोदी जी ने 2011 में जो एमएसपी का वादा किया था, उसको पूरा करने करें।

PunjabKesari

कहा- हम सवालों के जवाब देने को तैयार

अभिमन्यु कोहाड़ गृहमंत्री अमित शाह को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारे साथ इन मुद्दों पर आंकडो के साथ बहस करना चाहती है, तो हम बहस करने को तैयार हैं। उन्होनें कहा समय, स्थान व तारीख भी आपकी मर्जी की होगी। हम आंकडो के साथ खुली मीडिया के सामने लाइव बहस करने को तैयार हैं। तथ्यों के साथ सरकार के हर सवाल का जवाब देंगे को तैयार हैं।

PunjabKesari

उन्होनें कहा कि हम सड़क पर भी मजबूत हैं और टेबल पर भी मजबूत हैं। मीडिया के सामने लाइव हो जायें, ताकि देश की जनता भी जान ले सरकार सही है या किसान सही हैं। हमें आपका इन्तज़ार रहेगा, कब आप खुली बहस के लिए बुलाते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static