दुखद: कुरुक्षेत्र में युवा बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत, 4 बहनों व विधवा मां का इकलौता सहारा था गौरव
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 08:08 AM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में बिजली विभाग में कार्यरत 22 वर्षीय युवा ए.एल.एम की उमरी गांव के समीप करंट लगने से मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया विभाग की लापरवाही से हादसा लगता है हालांकि जांच के बाद स्तिथि स्पष्ट होगी। गौरव को करंट लगने के बाद कुरुक्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों और अन्य कर्मियों ने भी विभाग के कर्मियों और अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए।
4 बहनों व विधवा मां का इकलौता सहारा था गौरव
मिली जानकारी के अनुसार गांव फतुहपुर के रहने वाला गौरव कुछ महीने से बिजली निगम में एएलएम था। आज वह उमरी गांव के पास स्थित खेड़ी में अपने 2 अन्य साथियों के साथ बिजली की लाइन पर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया। गौरव करंट की चपेट मे आकर बुरी तरह से झुलस गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 4 बहनें हैं जोकि सभी शादीशुदा हैं। उसके पिता और एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में अपनी मां का गौरव इस समय इकलौता सहारा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)