फरीदाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 02:56 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद के लक्कड़पुर इलाके में बीती रात 26 वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में लगी हुई है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। रात को उनके दूसरे नंबर के बेटे आकाश भड़ाना के फोन पर रोहित का फोन आया था। उससे बात करते हुए वह घर से बाहर निकल गया। वह अपने दोस्त के साथ पप्पू के ऑफिस वाली गली में चला गया। वहां पर अंकित ( दत्तू) व दीपक (लाला) ने उसे पीछे से पकड़ लिया और संदीप ने उनके बेटे आकाश के पेट में चाकू घोप दिया। इसके बाद आकाश जमीन पर गिर गया। घटना के बाद रोहिद और सिद्धार्थ उनके बेटे आकाश को लेकर एशियन अस्पताल पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने उनके बेटे को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बदमाशों में नहीं रहा पुलिस और कानून का खौफ
बता दें कि फरीदाबाद में लगातार हत्या, लूट, स्नेचिंग जैसी वारदातें बढ़ रही हैं। बदमाशों में पुलिस और कानून का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है। 20 सितंबर को सेहतपुर पल्ला इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)