हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली फिटिंग का काम करता था मृतक

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 09:05 AM (IST)

यमुनानगर : छत के ऊपर जा रही हाई टेंशन बिजली की तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कुलवंत सिंह निवासी जोगिंदर नगर कालोनी के रूप में हुई।

मृतक कुलवंत सिंह के भाई चरनजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई कुलवंत सिंह बिजली फिटिंग का काम करता था और शुक्रवार दोपहर को अपने दोस्त मयंक के साथ गुरु नानक पुरा कॉलोनी में रहने वाले साहिल के घर बिजली फिटिंग का काम करने गया था और उनकी छत पर जब वह काम करने चढ़ा तो छत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन बिजली की तारों के चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई चरनजीत ने साहिल के घर वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें सूचना दी कि कुलवंत को करंट लग गया है और उसे हम नागरिक हस्पताल में लेकर आए हैं और जब हम अस्पताल पहुंचे तो कुलवंत की मौत हो चुकी थी। अर्जुन नगर थाना पुलिस के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और उनके ब्यानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static