गरीब रथ एक्सप्रेस के डिब्बे के शौचालय में इस हालत में मिला युवक, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:43 AM (IST)

कुरुक्षेत्र:  गरीब रथ एक्सप्रेस के डिब्बे के शौचालय में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला।  मृतक के पास एक कैरी बैग मिला, जिस पर शाही लिबास रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र का पता लिखा था। 


जानकारी के अनुसार अजमेर से चंडीगढ़ चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चंडी मंदिर के पास पहुंची तो जी-14 कोच में तैनात रेलवे सहायक कर्मी कोच के शौचालय में गया, मगर शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। उसे लगा कि शौचालय में पहले से कोई मौजूद है। उसने कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाया तो अंदर से प्रतिक्रिया नहीं आई। लिहाजा, शक होने पर उसने रेलवे के अन्य स्टाफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया। स्टाफ ने पेचकस की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला तो शौचालय में एक युवक का शव परने से लटका हुआ था। 

मामले की सूचना पाकर कालका जीआरपी मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static