सैलरी के 10 हजार रुपए न मिलने पर निराश हुआ नौजवान, घर पहुंचकर उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 05:33 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल) : शहर की एक लैब में काम करने वाले नौजवान ने सैलरी न मिलने पर खौफनाक कदम उठाया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल तनख्वाह के 10 हजार रुपए न मिलने पर युवक काफी मासूम था और इसी मायूसी में वह जिंदगी से जंग हार गया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लैब संचालक पर सैलरी न देने का लगा आरोप, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक लव कुमार फरीदाबाद के सेक्टर-34 स्थित एक लैब में काम करता था। लव ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लव के परिजनों की मानें तो लैब संचालक ने उसे उसकी सैलरी देने से इनकार कर दिया था। कई बार सैलरी मांगने के बाद भी लैब संचालक उसे सैलरी लव के 10 हजार रुपए देने को तैयार नहीं हुआ। इस वजह से वह काफी परेशान था। कई दिन बाद भी सैलरी के रुपए न मिलने पर लव तनाव में आ गया और उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने लैब संचालक को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइड नोट के आधार पर लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)