फरीदाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों ने बनाया वीडियो, फिर पंजाबी गाना लगा इंस्टाग्राम पर किया अपलोड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 09:56 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक युवक की जिम संचालक ने अपने साथियों के मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को डंडों से इतनी बेरहमी से मारा की उसकी जान ही चली गई। आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जिम संचालक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

आरोपियों ने मारपीट की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पंजाबी गायक मनकीरत औलख का गाना लगाकर अपलोड कर दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक आकाश इन्हीं का दोस्ता था। किसी शादी में जिम संचालक और उसके दोस्तों के साथ आकाश का झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े में नफरत निकलते हुए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।

यूपी का रहने वाला था आकाश

PunjabKesari

मृतक आकाश पहचान यूपी के बलिया जिले के रहने वाले था। फिलहाल फरीदाबाद के प्रेम नगर में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। वह फरीदाबाद सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में काम कर रहा था। परिवार में माता रेनू देवी और पिता विजय पटेल के अलावा भाई-बहन भी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static