कुत्ते के चक्कर में युवक को उतारा मौत के घाट, 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 04:04 PM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना के गांव दमदमा में बीती रात चार युवकों ने मिलकर एक अर्जुन नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के भाई की मानें तो आरोपी करीब डेढ़ साल से कुत्ते के पीछे हुई आपसी कहासुनी को लेकर रंजिश रखे हुए थे जिन्होंने मौका पाकर साजिश के तहत अर्जुन को अपने पास बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और वहां से फरार हो गए। उसके बाद परिजन अर्जुन को गंभीर अवस्था में लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहा पर उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए गुरूग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक युवक के बड़े भाई भीम के बयानों पर चार नामजद आरोपियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमो का गठन कर दिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोहना नागरिक हसपताल में कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
बता दें कि युवक की हत्या में शामिल आरोपी संदीप उर्फ सुरजन हिस्ट्री सिस्टर अपराधी है, जिसके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज है। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम टीम सहित तीन टीमों का गठन किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)