फरीदाबाद में तेजधार हथियार से गोदकर व्यक्ति की हत्या, शराब पिलाने से मना करने पर दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 06:00 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के गांव बडौली में नए साल की रात एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है।  रिजवान एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, मोहम्मद रिजवान नए साल के दिन रात को घर से चिकन लेने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उनसे शराब पिलाने की मांग की। रिजवान ने जब इनकार किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी युवक ने पास की चिकन की दुकान से चाकू उठाया और रिजवान पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने के कारण रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

पिता का किसी से कोई द्वेष नहीं था- मोहम्मद एजाज

मृतक के बेटे मोहम्मद एजाज ने बताया कि उनके पिता शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है।

आरोपी की पहचान कर ली गई है- पुलिस

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के पीछे के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static