Viral Video: स्पा सेंटर में घुसे युवक की पिटाई, छत से कूदा, बोला- मुझे इशारा करके बुलाया
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 07:25 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में अंसल स्थित स्पा सेंटर का 5 दिन पहले युवक के साथ मारपीट करने का मामला शांत नहीं हुआ था कि स्पा का गुरुवार रात एक और मामला सामने आया है। यहां आरोप है कि लड़कियों ने इशारा कर एक युवक को बुलाया और उससे 1500 रुपए ले लिए। युवक ने हाथ पकड़ा तो उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया। जिस वजह उसके पैर व हाथ की हड्डी टूट गई। उसे नागरिक अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं सपा सेंटर में युवक के साथ मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें लड़कियां मारपीट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
नेपाल के रहने वाले युवक ने बताया कि वह बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की नौकरी करता था। सेकंड सेमेस्टर में कंपार्ट आने की वजह से पैसे जोड़ने के लिए पानीपत आया था। वह 2 माह से अंसल के एक होटल में नौकरी कर रहा था। अब रुपए जमा होने के बाद उसने गुरुवार को रिजाइन दे दिया था।
युवतियों पर इशारा से बुलाने का आरोप
उसने बताया कि शुक्रवार को उसे नेपाल निकलना था और इसके लिए उसने फ्लाइट की टिकट भी करवा ली थी। वह होटल के बाहर खड़ा होकर सैलरी मिलने का इंतजार कर रहा था। युवक ने बताया कि होटल के पास एक स्पा सेंटर की लड़कियों ने उसे इशारा कर अपने पास बुलाया। वह पहली मंजिल पर पहुंचा तो 2 लड़कियों के साथ एक युवक भी खड़ा था। युवक का आरोप है कि लड़कियों ने उससे 1500 रुपए लिए। जब उसने हाथ पकड़ा तो उसे धक्का दे दिया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
युवक पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप
वहीं इस पूरे मामले को लेकर पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि जब यह घटना हुई तब तक वह दुकान बंद करके जा चुके थे, लेकिन सुबह दुकानदारों ने इस झगड़े के बारे में बताया दुकानदारों ने उन्हें यह बताया कि युवक के साथ जब लड़कियों ने मारपीट की तो युवक ऊपर से कूद कर भाग गया था। जिसकी वजह से उसकी हड्डियां टूट गई। वहीं युवतियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक ने 1500 रूपये दिखाकर उनसे छेड़छाड़ की गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)