''आपकी जान किसानों के लिए कीमती'', कंडेला खाप की डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 02:28 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने कहा है कि डल्लेवाल को अनशन खत्म कर देना चाहिए क्योंकि अनशन से जान जाने खतरा है। जिससे देश और किसानों को काफी नुकसान होगा। खाप प्रधान ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान का भी जवाब दिया है।

किसान आंदोलन में खापों की भूमिका पर खाप प्रधान ने कहा अभी तक खाप में इतनी सक्रियता दिखाई नहीं दे रही। क्योंकि खापें ये सोच रही थी की प्रधानमंत्री ये मांगें पूरी कर देंगे, लेकिन अब भी पीएम ने ये मांगें अभी तक पूरी नहीं की, तो खापें आंदोलन में सामने आएंगीं। 

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा के बयान पर खाप नेता ने कहा कि या तो जांगड़ा ने किसानों पर जो आरोप लगाएं है उसका सबूत दें। अगर कोई सबूत नहीं है तो ऐसा सबूत कैसे दे दिया, उनको माफी मांगनी चाहिए। उन्होनें कहा मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहुंगा कि क्या सांसदों के दिमाग चकरा गए हैं। मोदी जी को इनकी भी क्लास लेने चाहिए, इनको भी पाठ पढ़ाना चाहिए। इनको  पता होना चाहिए कि कैसे बोलना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static