IPL मैच में सट्टा खिलवाते युवक गिरफ्तार, गैंबलिंग एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 10:22 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : आईपीएल आते ही सट्टे का बाजार गर्म हो जाता है। हर दिन करोड़ों-अरबों रुपये सट्टे में लगते हैं और किसी को इसका फायदा होता है तो किसी को इसका नुकसान भी झेलना पड़ता है। फतेहाबाद में भी सट्टे पर लगाम कसने के लिए पुलिस एक्टिव है। इसी क्रम में जिले के भूना इलाके के टोहाना रोड पर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान भूना के अग्रवाल कॉलोनी निवासी नरेश के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई और बेंगलुरु की टीम के द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर ये सट्टा खिलवाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार की नकदी, मोबाइल फोन, एलसीडी न अन्य सामान बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static