3 दिन पहले गिरफ्तार किए युवक की जेल में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 05:59 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में थाना छायसा के अंतर्गत आने वाली चांदपुर पुलिस चौकी में एक शख्स की जेल में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के परिवारवालों का कहना है कि उन्हें पुलिस प्रशासन के कारण खून के आंसूं रोना पड़ा। युवक की मौत की सूचना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नीमका रोड भी जाम  कर दिया। 

परिवार का आरोप है कि उनके 23 वर्षीय सोनू नमक भाई पुलिस ने बेबुनियादी तोर पर गिरफ्तार किया और फिर जेल में ही उसे मार डाला। जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू को गत 14 जून  2020 को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद कल उनके भाई उनसे जेल में मिलकर गए तब तक वे ठीक थे और आज सुबह अपने भाई की फांसी की खबर सुनकर वे हैरान हो गए। गांव वाले साफतौर पर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहे है की उनकी मिलीभगत के कारण सोनू की मौत हुई है। ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस चौकी पर घेराव किया और चांदपुर पुलिस चौकी पर पथराव भी किया। इस मामले पर पुलिस कर्मी  ने बताया कि 3 दिनों पहले एक लड़के को गिरफ्तार किया था जिसने जेल में फांसी लगा ली जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शित कर पथराव किया है। कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आई है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static