Haryana Top10: फरीदाबाद में यूथ बीजेपी ने उदय भान का फूंका पुतला, कांग्रेस से इस्तीफा देने की मांग की,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 11:38 PM (IST)

डेस्क: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर किए गए टिप्पणी को लेकर फरीदाबाद में यूथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उदयभान का पुतला भी फूंका गया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की मांग की है।
ठेकेदार का अपहरण कर पीटा, फिर करंट लगाकर मुंह में डाला गोबर, दिल दहला देगी ये वारदात
आदमपुर खंड के गांव सदलपुर निवासी ठेकेदार के साथ अपहरण कर मारपीट करने, करंट लगाने और मुहं में गोबर डालने का मामला सामने आया है। साथ ही अपहरणकर्ताओं द्वारा बनाया गया वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ठेकेदार को नाक से जूती भी रगड़वाई गई और थूक भी चटवाया गया।
खूनी रोड के नाम से मशहूर नूंह दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत, 2 मासूम बच्चे घायल
नूंह खूनी रोड नाम से मशहूर नेशनल हाईवे एनएच 248 ए दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। जबकि हादसे में उनके दो मासूम बच्चे भी घायल गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
उदयभान के बयान पर बचते नजर आए भूपेंद्र सिंह हुडा, कहा- क्या बयान दिया मुझे पता नहीं
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज जींद पहुंचे थे। यहां हुड्डा उदयभान के बयान पर मीडिया से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं पता की क्या बयान दिया।
ताऊ देवीलाल के सम्मान समारोह को लेकर इनेलो कर रही राजनीति: अनुराग ढांडा
फतेहाबाद में आज आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा पहुंचे और एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अनुराग ढांडा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के परिवार जोड़ो अभियान के तहत वह फतेहाबाद पहुंचे हैं। प्रदेश में इनेलो और कांग्रेस की बढ़ती नजदीकी पर उन्होंने बयान दिया कि इनेलो द्वारा ताऊ देवीलाल के सम्मान समारोह को लेकर राजनीति की जा रही है।
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को प्रदेश के कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क करने का काम किया है।
डेरा सच्चा सौदा में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, जेल से आई राम रहीम की एक और चिठ्ठी...लिखी ये बात
रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने अपनी सत्रहवीं चिठ्ठी भेजी। उसमें राम रहीम ने अपने अनुयाइयों के नाम संदेश में कहा है कि वह अपने अनुयाइयों की एकता की मांग को पूरा करने को लेकर जल्द ही उनके बीच आएंगे।
सोनीपत में मां ने बच्चों संग पिया जहरीला पदार्थ: महिला और बेटी ने तोड़ा दम...बेटे की हालत गंभीर
सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे में एक बड़ी घटना हो गई। जहां एक मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। हालत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत पानीपत के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के दौरान मां और बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे की हालत बहुत नाजुक है।
पलवल में बदमाशों ने गन पॉइंट पर दंपती से की लूट, चेन व हजारों की नगदी ले उड़े साथ
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर दंपती से गन पॉइंट पर लूट का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने दंपती की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
सोनीपत में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर की चाचा की हत्या, सिर में ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट
सोनीपत जिले के गांव मलिकपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने चाचा की ईंट और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बहादुरगढ़ में बेखौफ चोरों ने दिनदिहाड़े सीआईएसफ में तैनात एक एएसआई के घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों समेत डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल पर सवार चोरों की तस्वीर भी कैद हुई है। मामला बहादुरगढ़ के झज्जर रोड़ पर स्थित देव नगर कॉलोनी का है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव