फरीदाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में मिला शव, निजी कंपनी में करता था काम

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 03:58 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के आईएमटी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को आईएमटी क्षेत्र में झाड़ियों के बीच युवक का लहूलुहान शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो मृतक की पहचान मच्छगर गांव निवासी सतीश (25) पुत्र स्व. राजकुमार के रूप में हुई। सतीश पिछले 5 सालों से आईएमटी की एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। शुक्रवार को जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने कंपनी में फोन कर जानकारी ली तो वहां भी सतीश के न आने की बात सामने आई।

ऑटो चलाने वाले युवक ने दी थी परिवार को धमकी 

मृतक के बड़े भाई नीरज ने बताया कि सतीश 3 भाइयों में एक था, उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी। नीरज ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही दयालपुर गांव निवासी विकास नामक युवक जो ऑटो चलाता है, ने उनके परिवार को धमकी दी थी कि दीपावली से पहले उनके परिवार के एक सदस्य की हत्या करेगा। इसके कुछ ही घंटे बाद सतीश की लाश बरामद हुई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी :  SHO

PunjabKesari

 SHO उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पहली जांच में यह मामला पूर्व रंजिश की लग रहा है, जिसके चलते की गई हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static