हिसार में युवक की बेरहमी से हत्या, पूरी घटना CCTV में हुई कैद

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 12:04 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले के मिलगेट एरिया में 19 साल के युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक शाहिद ढाणी श्यामलाल का रहने वाला था। हत्या की वारदात को शुक्रवार देर शाम को जिंदल पार्क के पास कम्युनिटी सेंटर वाली गली में चार-पांच युवकों ने अंजाम दिया। पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के डेड हाउस में रखवा दिय। पुलिस ने मृतक के पिता सतीश के बयान पर 4-5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 


आरोपियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में दिया वारदात को अंजाम 


बताया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में वारदात की। वारदात से कुछ समय पहले ही शाहिद सैलून पर कटिंग कराने के लिए आया था। उसके दोस्त भी उसके साथ थे। जैसे ही शाहिद कटिंग कराने के लिए कुर्सी पर बैठा तो आरोपी युवक सैलून के अंदर आया और शाहिद को बाहर ले गया। बाहर जाने के बाद उसे कुछ युवकों ने घेर लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर उनके साथ भी मारपीट की गई। इनमें से एक युवक ने छुरा निकाला और उस पर हमला कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की वारदात स्कूली बच्चों के आपसी झगड़े से जोड़कर देखी जा रही है। बताया जा रही है कि दो दिन पहले जहाजपुल के सरकारी स्कूल के पास शाहिद के दोस्त आशीष के भाई विकास का कुछ साथी स्टूडेंट के साथ झगड़ा हुआ था। तब शाहिद और आशीष मौके पर थे। उस दौरान आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static