सिगरेट लेने के बहाने दुकान में घुसे लूटेरे, कनपटी पर बंदूक रख की लूटपाट, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:44 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में साढौरा मेन बाजार में बेकरी की दुकान पर 2 नकाबपोश युवकों ने पिस्तौल और लोहे की रोड के दम पर लूट की बड़ी वरदात को अंजाम दिया है। लूटेरों ने हथियारों के दम पर हजारों रुपाए की लूट का अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार साढ़ौरा के मेन बाजार में देर रात दो नकाबपोश बदमाश हाथों में रोड और कट्टा लेकर दुकान में घुसे पहले तो उन्होंने सिगरेट मांगी और उसके बाद दुकानदार राजीव के बेटे के कनपटी पर कट्टा रखकर दुकान में रखा सारा कैश एक काली पॉलीथिन में डालकर फरार भी हो गए। लूटपाट के दौरान वह दुकानदार को डराते धमकाते और गाली गलौच भी करते दिखाई दिए। लूटपाट का यह पूरा वाक्या दुकान में लगे तो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पीड़ित दुकानदार राजीव ने पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दी।
जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई है और हम सीसीटीवी के आधार पर दोनों नकाबपोश बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर रहे हैं। इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)