फरीदाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, शिनाख्त करने में जुटी जीआरपी

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:22 PM (IST)

डेस्कः फरीदाबाद जिले में नीलम फ्लाईओवर के नीचे से गुजरती रेलवे लाइन पर दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल आज एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई है। 

मौके पर मौजूद चश्मदीद के अनुसार जब युवक शौच के लिए जा रहा था, तभी अचानक युवक को ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन की गति और निकटता के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी ASI चेतराम ने बताया कि थाना प्रभारी राजपाल से सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल शवगृह में रखवाया। 

ASI ने बताया कि शव की पहचान नहीं होने तक उसे 72 घंटे शवगृह में रखा जाएगा। यदि पहचान नहीं होती, तो पोस्टमॉर्टम के बाद सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। हालांकि जीआरपी पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है। शव की पहचान होने पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक के पास से कोई ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके या आत्महत्या की वजह का पता चल सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static