जींद में सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या, फास्ट फूड की लगाता था रेहड़ी
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 02:50 PM (IST)
जींद : हरियाणा के जींद में एक युवक ने गुरुवार देर रात फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। युवक चुन्नी से फंदा बनाकर लटक गया, जिसमें करीब दो मिनट में उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी संजीव ठाकुर के रुप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की सूचना परिजनों को दी है।
जानकारी के अनुसार संजीव ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि मुझे 102 डिग्री बुखार हो गया है। अब मैं बच नहीं सकता। जो भी गलती हो मुझे माफ कर देना। इसके बाद उसने स्टूल पर चढ़कर छत में लगे लोहे के हुक में चुन्नी को फंसाकर उसे गले में डाल लिया। कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। जब फेसबुक पर लोगों ने वीडियो देखी तो उसके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया।
बता दें मृतक संजीव ठाकुर मुलरुप से बिहार के कटिहार जिले का निवासी संजीव ठाकुर था। जोकि फिलहाल जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी में किराए पत्नी व बेटी के साथ रहा था। मृतक की पत्नी ने कहा कि उन पर 2-3 लाख कर्ज था। जिसके लिए लेनदार तंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)