पति को छोड़ दूसरे के साथ लिव इन में रह रही थी पत्नी...परेशान पति ने दी जान, सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 01:53 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में 25 वर्षीय युवक ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। नोट में लिखा कि पत्नी दूसरे संग लिव इन में रह रही है और सास प्रताड़ित करती है।
बता दें कि परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे और युवक घर पर अकेला था उसने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगा लिया और उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग जैसे ही युवक के घर पर गए तो उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। युवक के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड में 3 लोगों पर लगाए आरोप
युवक ने सुसाइड नोट में उसकी पत्नी, सास व जिस युवक के साथ उसकी पत्नी लिव इन रिलेशन में रह रही थी, उन तीनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं।
4 साल पहले हुई थी शादी
युवक के पिता सुमेरचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे हर्ष की शादी 4 साल पहले पटियाला निवासी जसप्रीत कौर के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो वह ठीक रही। उनका एक 3 साल का बेटा रुद्र भी है। अब रक्षाबंधन पर हर्ष की पत्नी जसप्रीत कौर यह कहकर घर से गई कि वह अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जा रही है, लेकिन जाते ही उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। साथ ही उसके बेटे हर्ष को दूसरे नंबर से कॉल करके कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और उसे तलाक ले लेगी।
इससे उसका बेटा हर्ष काफी परेशान रहने लगा। वह हर्ष को उसके मकान की जमीन हड़पने की भी धमकी देती थी। इस मामले में जसप्रीत कौर की मां चरणजीत कौर व आरोपी लड़का भी उसका साथ दे रहे थे। उन्हीं से परेशान होकर रविवार को उसके बेटे ने फांसी का फंदा लगा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिकायतकर्ता ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले को लेकर सिटी थाना के जांच अधिकारी रणदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पत्नी, सास व एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)