राहुल से ईडी की पूछताछ को लेकर कल दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 05:50 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मामले में कांग्रेसियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसे लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को नजर बंद भी किया गया है। राहुल से पूछताछ और दीपेंद्र की नजरबंदी को लेकर यमुनानगर में भी आज यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जिला सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। इसे लेकर कल हरियाणा यूथ कांग्रेस दिल्ली में भी ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका आरोप है कि सत्ताधारी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्ष पर दबाव बनाना चाहती है। इस तरह कांग्रेस नेताओं को घर में बंद करना सरासर गलत है। ऐसा करके केंद्र सरकार ने दिखा दिया है कि वे तानाशाही रवैया अपनाने से बाज नहीं आएंगे। लेकिन सरकार की इस तानाशाही को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। हरियाणा यूथ कांग्रेस राहुल गांधी के साथ है और कल दिल्ली में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)