शादी में नाच रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, डीजे को लेकर हुआ था विवाद
punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 08:57 AM (IST)

इंद्री : गांव कलरी नन्हेड़ा शादी में 22 वर्षीय एक बराती की लाठी-डंडों से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय घटी जब दूल्हे का दोस्त शादी में नाच रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के जीजा विकास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
गांव खेड़ा निवासी(कुरुक्षेत्र) विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका साला शिवम उर्फ शिवा करीब 22 वर्षीय निवासी गांव बपदी अपने दोस्त विजय की बारात में गांव कलरी नन्हेड़ा गया था। जब दूल्हा फेरों के लिए गया तो शिवम डी.जे. पर नाच रहा था। उसी समय ग्रामीण जयभगवान लाठी लेकर आया और डी.जे. बंद करवाने लगा। इस पर शिवम व उसके साथियों ने थोड़ी देर बाद डी.जे. बंद करने की बात कही तो जयभगवान तैश में आ गया और गाली-गलौच करने लगा।शोर शराबा सुनकर जयभगवान के परिवार वाले भी लाठी-डंडे लेकर आ गए और बारातियों पर हमला कर दिया जिसमें शिवम को अधिक चोट लगने के कारण उसे लाडवा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया। कुरुक्षेत्र अस्पताल में इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)