शादी के लिए दबाव बनाया तो हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:10 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शादी के लिए दबाव बना रही महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंके जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया बल्कि ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को भी सुलझा लिया। आरोपी की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई। आरोपी फिलहाल दिल्ली में रहता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतका रूपाली(30) थी और वह क्लब में काम करती थी। उसके पति की मौत हो चुकी थी और वह दो बच्चों की मां थी। फिलहाल वह चकरपुर में किराए पर रहती थी। उसकी दोस्ती अभिषेक से हुई थी और दोनों में अवैध संबंध बन गए थे। रूपाली, अभिषेक पर शादी का दबाव बना रही थी जिससे परेशान होकर वह रूपाली को 19 अप्रैल को खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में लाया और पत्थर से चोट मारकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। अगले दिन पुलिस को सेक्टर-83 में एक व्यक्ति ने झाड़ियों में शव पड़े होने की सूचना दी थी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया था और मृतका की कोई पहचान नहीं हुई थी। बाद में मृतका के भाई ने उसकी पहचान रूपाली के रूप में की थी। जिसके बाद मामले में कड़ियां जोड़ते हुए अपराध शाखा मानेसर ने अभिषेक को काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।