पानीपत में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:05 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः पानीपत में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में युवक आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार युवक लाइब्रेरी से पढ़कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में वंदे भारत ट्रेन आई, जिसकी स्पीड की हवा ने उसे अपनी तरफ खींच लिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर युवक के शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें युवक बिहार के गया जिला के गांव मऊ का रहने वाला था।
मृतक के पिता उत्तम ने बताया कि युवक बिहार के गया से आकर पानीपत के हरि नगर में रहता है। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी में स्थित एक लाइब्रेरी से अपने एग्जाम की तैयारी करता था। रोजाना की तरह मंगलवार शाम को भी वह रेलवे फाटक के साथ-साथ से पैदल ही घर लौट रहा था। इसी बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस ने हमें दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)