करनाल सड़क हादसे में गई युवक की जान, 10 माह के बेटे के सिर से उठा पिता का साया
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 03:15 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले में ढाचर-निसिंग रोड पर कार की टक्कर लगने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात करीब साढ़े दस बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उपलानी निवासी 25 वर्षीय बीरबल प्राइवेट अस्पताल में मजदूरी का काम करता था। वह शनिवार की रात बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। ढाचर-निसिंग रोड पर राणा फार्म के पास पहुंचा तो कार ने बीरबल की बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता सूबे सिंह ने बताया है कि उसके बेटे बीरबल की शादी करीब चार साल पहले हुई थी और उसकी 10 माह का बेटा भी है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)