हिसार में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 01:51 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के सूर्यनगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका दो दिन पहले पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। परिजनों का कहना है कि पड़ोसियों के मारपीट से उसे चोट लगी थी और कल रात को उनके बेटे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। आरोपी पक्ष का कहना है कि युवक राजकुमार दिमागी तौर पर परेशान था। दो दिन पहले उसने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था। हमने उसे जब छुड़ाया तो उसे धक्का लग गया। युवक को पहले दौरे भी पड़ते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)